Kapil Dev की एंजियोप्लास्टी सफल, हालत स्थिर | Legendary Cricketer | Kapil Dev Heart Attack

2020-10-27 17

भारत के पहले विश्व कप (WorldCup) विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में सफल एंजियोप्लास्टी हुई. एक सीनियर डॉक्टर ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 61 साल के कपिल को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद दक्षिणी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल (Fortis Escort Hospital) में भर्ती कराया गया था.
#KapilDev #LatestNews #NNSports